पथरगामा अंचल की निवर्तमान सीओ कोकिला कुमारी के सम्मान में गुरुवार को अंचल कार्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का आयोजन ग्राम प्रधान संघ की ओर से किया गया, जिसमें अंचल एवं प्रखंड के कर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान शामिल हुए. समारोह से पूर्व निवर्तमान सीओ कोकिला कुमारी ने बीडीओ नितेश कुमार गौतम को अंचलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा. इसके पश्चात, ग्राम प्रधानों ने कोकिला कुमारी को फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. ग्राम प्रधानों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें मृदुभाषी, कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया. वक्ताओं ने कहा कि अल्प अवधि में उन्होंने अंचल कार्यालय के कार्यों में उल्लेखनीय सुधार किया, जिससे सभी को प्रेरणा मिली. इस अवसर पर निवर्तमान सीओ कोकिला कुमारी ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक नियमित प्रक्रिया है. उन्होंने बताया कि 9 फरवरी 2024 को उन्होंने पथरगामा अंचल में सीओ का पदभार ग्रहण किया था और इस दौरान उन्हें ग्राम प्रधानों और कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला, जिसे वे हमेशा याद रखेंगी. बता दें कि कोकिला कुमारी का तबादला लातेहार जिले में सीओ के रूप में हुआ है. समारोह में प्रखंड प्रमुख अवधेश साह, थाना प्रभारी मनोहर कुमार, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रमोद भगत, सीआई उमेश वैद्य, मिथिलेश कुमार, अनिल चौधरी, विक्रम तिवारी सहित कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

