गोड्डा. डॉन बॉस्को स्कूल में छात्रों और छात्राओं के बीच रंगोली व दीया सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बच्चों ने रंगोली में रंग भरा और दीये सजाये. कक्षा के बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का सुंदर प्रदर्शन किया. इसमें पारंपरिक थीम के साथ-साथ आधुनिक डिजाइनों की झलक भी दिखायी दी. निदेशक अमित राय ने बच्चों की तारीफ की. कहा कि बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान, सौंदर्यबोध और टीम भावना का विकास हो रहा है. अंत में निर्णायकों द्वारा श्रेष्ठ रंगोली और दीया सजावट के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.इधर, स्थानीय टेंडर हर्ट स्कूल में दिवाली को लेकर बच्चों के बीच दीया और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया. निदेशक वास्पी सिंह ने बताया कि प्रथम कक्षा में प्रथम स्थान आरफा, द्वितीय स्थान अहरशान और तृतीय स्थान जयेश को मिला. दूसरी कक्षा में क्रमशः सुषमा मुर्मू (प्रथम), साहिबा (द्वितीय) और साबरा तब्सुम (तृतीय) रहे. तीसरी कक्षा में आलिया प्रथम, मोफिया नौसरवा द्वितीय और सरा जरीन तृतीय स्थान पर रही. चौथी कक्षा में निशान फातिमा प्रथम, रिमझिम मरांडी द्वितीय और व्यूटी हयात तृतीय रही. पंचवी कक्षा में स्नेही विद्या मुरुमू प्रथम, लाली कुमारी द्वितीय और फातिमा तृतीय स्थान पर रही. छठी कक्षा में नगमा परवीन प्रथम, अनिशा द्वितीय और सबरीन प्रवीण तृतीय रही. सातवीं कक्षा में जायरा प्रथम, श्रिष्टी सिंह द्वितीय और आदित्य तृतीय स्थान पर रहे. आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान साहेला, द्वितीय स्थान अनुप्रिया और अंकित सेन, तथा तृतीय स्थान दीपा कुमारी को मिला. नवमी कक्षा में आशिया प्रथम, खुयाी द्वितीय और आंकांक्षा मुर्मू तृतीय रही. दसवीं कक्षा में आर्या भारती प्रथम, तरन्नुम प्रवीण द्वितीय और असमिता सोरेन तृतीय स्थान पर रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

