मंत्री ने विभिन्न विभागों की कुल 5860.230 लाख परिसंपत्ति का किया वितरण गोड्डा. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, उपायुक्त अंजली यादव, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, जिप अध्यक्ष बेबी देवी तथा डीडीसी दीपक कुमार दूबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. पूरे सभागार को रजत जयंती वर्ष के अनुरूप आकर्षक रूप से सजाया गया था. समारोह के मुख्य आकर्षण के रूप में मंत्री ने विभिन्न विभागों की कुल 5860.230 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया. इनमें कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना, कीट रहित सब्जी उत्पादन इकाई, मत्स्य विभाग द्वारा बायोफ्लॉक तालाब निर्माण, जेएसएलपीएस की विभिन्न योजनाएं तथा झारखंड निर्माण कर्मकार सहायता मद शामिल रहे. इसके अतिरिक्त कई लाभुकों को पंपसेट, ट्रैक्टर तथा आवास योजनाओं की स्वीकृतियां भी प्रदान की गयी. अपने संबोधन में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर सरकार समाज के हर वर्ग को सम्मानित कर रही है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन सरकार राज्य में नियुक्तियों की प्रक्रिया लगातार जारी रखे हुए है. होमगार्ड समेत पुलिस और शिक्षकों की बहाली पर तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड ने पिछले 25 वर्षों में न केवल खनिज संपदा, बल्कि मानव संसाधन के बल पर भी नयी उपलब्धियां हासिल की हैं. मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार सामाजिक और आर्थिक बदलाव को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. मंईयां सम्मान योजना, छात्रवृत्ति योजनाएं, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और मनरेगा जैसी योजनाओं से गरीबों और किसानों को सीधा लाभ पहुंच रहा है. उन्होंने लोगों से अपने गांव को साफ-सुथरा और प्लास्टिक मुक्त रखने की अपील की. कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को भी सम्मानित किया गया. हाइस्कूल बंदनवार की कक्षा 9 की छात्रा ऐंजिला को कथा वाचन में प्रथम तथा निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

