मेहरमा थाना क्षेत्र के बौरमा निवासी रामकुमार दास ने पत्नी की हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपित के निज घर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल स्थित घर में पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया. इस मामले में थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने बताया कि बौरमा निवासी रामकुमार दास द्वारा 15 जून 2024 की रात्रि में अपनी पत्नी का हत्या कर लटका दिया था. हत्या के बाद मृतक के पिता के बयान पर पति सास व ससुर के उपर हत्या का आरोप लगाया गया था. मृतक के परिजन के दिए लिखित आवेदन पर कांड संख्या 73/24 के तहत मामला दर्ज करने के दौरान मृतका की सास व ससुर को पकड़कर जेल भेज दिया गया. जबकि इस मामले में मुख्य आरोपित रामकुमार दास फरार चल रहा है. इस मामले में कोर्ट के द्वारा किये गये जारी इश्तेहार को चिपकाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अगर इश्तेहार चिपकाने के बावजूद न्यायालय या पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं होगा तो घर की कुर्की जब्ती किया जाएगा. इस दौरान एसआई सत्यदीप व मनोज कुमार निराला उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

