नगर परिषद की टीम ने वीआइपी कॉलोनी में देखी समस्याएं प्रतिनिधि,गोड्डा. शहर के वीआइपी मोहल्ले का नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शनिवार को निरीक्षण किया. सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में इसी कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग जनार्दन मंडल को एंबुलेंस की सुविधा सिर्फ इसलिए नहीं मिल पाई थी क्योंकि उनके घर तक जाने के लिए पक्की सड़क मौजूद नहीं थी. इस घटना के बाद कॉलोनी में प्रशासनिक हलचल तेज हो गयी है. नगर परिषद की टीम ने डीसी अंजली यादव के निर्देश पर इलाके का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में नगर परिषद के सिटी मैनेजर समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. खराब सड़क के कारण ही नहीं पहुंच सकी थी एंबुलेंस सिटी मैनेजर के अनुसार, जिस स्थान पर सड़क नहीं है वह इलाका नगर परिषद के दो वार्ड—वार्ड संख्या 15 और 20—की सीमा में आता है. संभवतः यही कारण है कि अब तक इस क्षेत्र में सड़क निर्माण नहीं हो सका. हालांकि अब यह अड़चन विकास कार्य में बाधा नहीं बनेगी, क्योंकि मामला जिले के वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है. निरीक्षण के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि जिस रास्ते की स्थिति खराब है, वह एक निजी स्कूल के समीप से होकर गुजरता है और वहीं से वार्ड संख्या 15 व 20 की सीमा निर्धारित होती है. जनार्दन मंडल का घर इसी सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है, जहां तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी थी. ———————————- वीआइपी कॉलोनी के अंदर के मोहल्ले में टीम द्वारा निरीक्षण कराया गया है. नगर परिषद के फंड से होगा तो किया जायेगा. नहीं तो एस्टीमेट बनाने का निर्देश जाएगा. इसके बाद प्रारूप बनाकर मैडम सर को दी जायेगी. – अरविंद प्रसाद अग्रवाल, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, गोड्डा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

