12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन खरीदारी के चलन से प्रभावित हुई दुकानों की बिक्री, रक्षाबंधन के बाजार में कम दिख रही रौनक

ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स लुभावन ऑफर की वजह से डोल रहा है खरीदारों का मिजाज

श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और अटूट रिश्ते का प्रतीक पर्व है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करती हैं. वहीं भाई जीवनभर उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं. इस वर्ष 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा, लेकिन गोड्डा जिले के बाजारों में अब तक वैसी रौनक नजर नहीं आ रही, जैसी पहले होती थी. राखियों की दुकानें सज चुकी हैं, परंतु दुकानदार ग्राहकों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब पहले की तरह भीड़ नहीं उमड़ रही है. हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि एक-दो दिनों में बाजार में तेजी आएगी. दुकानदारों के अनुसार, ई-कॉमर्स कंपनियों का बढ़ता प्रभाव राखी बाजार को भी प्रभावित कर रहा है. बहनें अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए राखियां मंगाकर या सीधे भाइयों को भेज रही हैं. वहीं, भाई भी उपहार ऑनलाइन ही भेजना पसंद कर रहे हैं. इसके कारण न केवल बाजार की रौनक घटी है, बल्कि डाकघर एवं कोरियर सेवाओं पर भी इसका असर देखा जा रहा है. हालांकि शहर में मौसम और स्थितियां सामान्य हैं, फिर भी बाजारों में पहले जैसी चहल-पहल नहीं दिख रही. बदलते दौर में तकनीक ने पर्वों के स्वरूप को भी प्रभावित किया है. रक्षाबंधन जैसे भावनात्मक त्योहार में भी अब ऑनलाइन खरीदारी का चलन बढ़ गया है, जिससे पारंपरिक बाजारों को नुकसान हो रहा है.

पोस्ट ऑफिस ने राखी भेजने के लिए जारी किया 10 रुपये का विशेष लिफाफा

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और विश्वास का पर्व है, जो हर वर्ष श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस वर्ष रक्षाबंधन 9 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे शुरू होकर 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे तक रहेगी. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को सुबह 5:39 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा. भद्राकाल, जिसे अशुभ समय माना जाता है, 8 अगस्त दोपहर 2:12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त की रात 1:52 बजे तक रहेगा. चूंकि रक्षाबंधन उदया तिथि पर मनाया जाता है और भद्राकाल सुबह से पहले ही समाप्त हो जाएगा, इसलिए 9 अगस्त की सुबह राखी बांधना पूरी तरह से शुभ रहेगा. इधर, भारतीय डाक विभाग ने भी पर्व की महत्ता को ध्यान में रखते हुए बहनों के लिए विशेष पहल की है. पोस्ट ऑफिस में 10 रुपये का विशेष लिफाफा उपलब्ध कराया गया है, जिससे बहनें अपने भाइयों को राखी सुरक्षित भेज सकें. हालांकि बाजार में तैयारियां पूरी हैं और रंग-बिरंगी राखियों की दुकानें सज चुकी हैं, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग का असर इस बार भी देखने को मिल रहा है. दुकानदारों का कहना है कि अब बहनें दुकान आने के बजाय ऑनलाइन ही राखी खरीदकर भेज रही हैं. वहीं भाई भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से गिफ्ट भेजना पसंद कर रहे हैं. इससे परंपरागत बाजारों पर असर पड़ा है. महंगाई भी इस बार बाजार पर असर डाल रही है, लेकिन इसके बावजूद भाई-बहन का यह पवित्र पर्व पूरे जोश, श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया जाएगा. बाजारों में राखियों के साथ-साथ उपहार, मिठाइयां और पूजन सामग्री की भी दुकानें सजी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel