16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंसडीहा-महगामा एनएच बायपास सड़क पर अंडरपास पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

विधायक और अधिकारियों ने समझाया, ग्रामीणों ने जताई अपनी नाराजगी

हंसडीहा-महागामा मार्ग पर निर्माणाधीन एनएच बायपास सड़क में अंडरपास पुल निर्माण को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. काफी शोर-शराबे के बीच समझौते की कोशिश की गयी, जिसमें विधायक प्रदीप यादव, सीओ अमित किस्कू, पुलिस पदाधिकारी और डीबीएल के अधिकारी शामिल थे. अधिकारियों ने जंक्शन देने की बात कही, लेकिन ग्रामीण इसके लिए तैयार नहीं हुए. ग्रामीणों का कहना था कि इस सड़क से प्रतिदिन बच्चे स्कूल जाते हैं और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. 2024 में विधायक की उपस्थिति में अंडरपास बनाने की बात हुई थी, मगर कंपनी के अधिकारियों ने अब तक निर्माण नहीं किया. अधिकारियों ने बताया कि आदेश दिल्ली से आने के बाद ही पुल का निर्माण शुरू होगा, जिस पर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि पहले पुल निर्माण कार्य शुरू किया जाये तभी सकरी फुलवार मौजा में काम चलने दिया जाएगा. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने दर्जनों बार आंदोलन किया, फिर भी कंपनी उन्हें बरगलाती रही. विधायक प्रदीप यादव ने ग्रामीणों को समझाया कि अंडरपास पुल का निर्माण होगा, क्योंकि इस परियोजना से दर्जनों गांवों के आदिवासी और पिछड़ी जाति के लोग प्रभावित हैं. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. इस दौरान विधायक के प्रतिनिधि अजय शर्मा, मुखिया सुनील हांसदा, मनोज गायन, रूपलाल ठाकुर, मयबिटी सोरेन, तालाको सोरेन, राजेश हांसदा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel