पथरगामा. प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रभारी सीओ नितेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें राजस्व वसूली में तेजी लाने और प्रधानी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों को चिह्नित कर उन्हें मुक्त कराने पर चर्चा हुई. सीओ ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में लगान रसीद काटकर राजस्व वसूली को प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है, इसलिए किसानों से अधिकतम लगान वसूला जाये. साथ ही, प्रधानी भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण न होने देने का निर्देश दिया गया. ऐसे सभी मामलों की रिपोर्ट प्रशासन को भेजने को कहा गया. ताकि कार्रवाई की जा सके. निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. बैठक में प्रभारी सीआइ अजय हांसदा, अंचल सहायक राजीव कुमार महतो, अमीन ध्रुव ज्योति, ग्राम प्रधान अध्यक्ष प्रमोद भगत समेत अन्य प्रधान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

