21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद स्तंभ के पास धरना पर बैठी महिलाएं

प्रदर्शन के बाद दूसरे दिन भी मामले का नहीं निकला हल

गोड्डा शहर के प्रोफेसर कॉलोनी मुहल्ले में डंप पानी की निकासी का रास्ता दूसरे दिन भी नहीं निकल पाया. दूसरे दिन भी मुहल्ले के लोग जलजमाव के बीच रहे. पानी निकासी का रास्ता नहीं मिल सका. पदाधिकारियों द्वारा मुहल्लेवासियों को इसका हल निकाले जाने को लेकर बुलाया गया था, लेकिन वहां भी बात नहीं बनी. मामला फिर से रैयत पर आकर अटक गया है. इसका निदान नहीं निकाला जा सका है. इस बीच गुरुवार को हुए तेज बारिश के बाद लोगों को और भी परेशानी हुई. सड़क पर घुटना भर पानी भर गया है. मुहल्ले में घुटना तक पानी प्रवेश कर गया है. लोगों को भारी जद्दोजहद झेलनी पड़ रही है. भारी नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. प्रभावित परिवार अपनी समस्या गिनाते नहीं थक रहे हैं. लोगों के पास अब एक मात्र रास्ता प्रशासन का ही बचता है. आज भी मुहल्लेवासियों ने मामले को लेकर रास्ता रोकने का मन बनाया था. लेकिन बाद में महिलाएं अपना विरोध प्रदर्शन करने का रास्ता बदल दिया. आंदोलित महिलाएं सीधे अशोक स्तंभ पहुंची तथा मामले पर नगर परिषद का ध्यान आकृष्ट कराया. साथ ही सबों ने विभाग को कोसने का भी काम किया. मालूम हो कि प्रभावित परिवार बीते 15-17 दिनों से पानी डंप करने से आहत हैं. पानी की निकासी घरों से नहीं हो पा रही है. बाथरूम आदि का पानी भी घरों में ही रूक जा रहा है. कहीं से कोई रास्ता नहीं देख महिलाओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद देर शाम पुलिस प्रशासन के द्वारा समझा बुझाकर जाम गुरुवार को हटा दिया गया. लेकिन शुक्रवार को भी हल नहीं निकाला जा सका. प्रभावित परिवार अपना सिर इस मामले पर पटकते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें