पथरगामा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में लड़की के पिता ने पथरगामा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पिता ने आरोप लगाया है कि गांव का ही एक लड़का उनकी नाबालिग बेटी को शादी के लिए बहला-फुसलाकर ले गया. पिता ने पुलिस से बेटी की सुरक्षित बरामदगी और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 182/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

