बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथपुरा गांव के टीकर टोला के समीप गोरांटिया नदी में रविवार को दोपहर में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर बसंतराय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान धपरा गांव निवासी मुहम्मद मूशा के रूप में की गयी. पुलिस की सूचना पर मृतक के पुत्र मोहम्मद अताउल्लाह ने बताया कि पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वे पिछले चार दिनों से लापता थे. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बताया गया कि इससे पहले भी कई बार वे बिना बताये घर से निकल जाते थे और कई-कई महीनों बाद वापस लौटते थे. मामले पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

