महागामा थाना क्षेत्र के सरोतिया गांव में एक स्कूल बस की टक्कर से मोहानी गांव के युवक की मौत हो गयी. इस हादसे से आक्रोशित परिजनों ने मृतक के शव को संत माइकल स्कूल मोहनपुर के गेट पर रखकर मुआवजे की मांग की. इसके बाद मृतक के परिजनों ने डुमरिया से टीकाटोला मोहनपुर जाने वाली मुख्य सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया, जिससे सड़क पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया. मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद और थाना प्रभारी मनोज पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से शव उठाने के लिए समझाइश करने लगे. हालांकि, परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे. करीब एक घंटे की वार्ता के बाद स्कूल प्रबंधन ने मृतक के परिवार को 50,000 रुपये की राशि प्रदान की, जिसके बाद परिजन शव उठाकर अपने गांव लौट गये और सड़क से जाम हटा लिया गया. सीओ डॉ. खगेन महतो ने इस घटना पर कहा कि सरकारी प्रावधानों के तहत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा. मृतक युवक अबोध राम 13 नवंबर को ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के अपने ननिहाल खानीचक गांव से बाइक पर सवार होकर अपने घर मोहानी लौट रहा था. सरोतिया गांव के पास उसे स्कूल बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. अबोध राम घर का एकमात्र पुत्र था और उसकी तीन बहनें हैं. मृतक के घर में 15 दिन बाद एक बहन की शादी होनी थी, लेकिन इस हादसे ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया. मृतक के घर पहुंचने पर परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया और गांव में मातम छा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

