झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह अभियान 11 से 29 नवंबर तक आयोजित विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है. समाहरणालय परिसर से दो प्रचार रथों को डीसी अंजली यादव, डीडीसी दीपक कुमार दुबे और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद प्रसाद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रथ झारखंड राज्य के विकास की उपलब्धियों, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, आजीविका संबंधी कार्यक्रमों और स्थापना दिवस समारोह की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. प्रचार रथ जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए जनता को जागरूक करेंगे और उन्हें सरकार की योजनाओं तथा सेवाओं के लाभों के बारे में सूचित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

