महागामा. महुवारा गांव में चल रहे श्री श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ व श्रीराम कथा के तीसरे दिन पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर रहा. कथा वाचिका अनीता देवी उर्फ रक्षा जी ने भगवान शिव विवाह प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया. उन्होंने माता पार्वती के तप, भगवान शिव के तपस्वी जीवन और उनके दिव्य विवाह की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. रक्षा जी ने कहा कि शिव-पार्वती का विवाह केवल दो आत्माओं का मिलन नहीं, बल्कि लोक कल्याण और सृष्टि संतुलन का प्रतीक है. कथा के दौरान श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा. कलाकारों ने शिव-पार्वती विवाह की मनोरम झांकी प्रस्तुत की, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. वहीं, यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजारियों व यजमानों ने हवन की आहुतियां दीं. यज्ञ और राम कथा से महुवारा महागामा समेत आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया है. मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

