महागामा में भव्य श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाला गया. इस दौरान महागामा बाजार नीमगाछ स्थित हनुमान मंदिर परिसर से सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने श्याम प्रभु का निशान झंडा लेकर एक-दूसरे को अबीर लगाकर शोभायात्रा की शुरुआत हुई. शोभायात्रा में शामिल भक्तजन भक्ति गीतों के धुन पर जमकर थिरकते हुए महागामा बाजार के दुर्गा मंदिर परिसर, बसुवा चौक, केसरी मोहल्ला, पछियारी टोला आदि का भ्रमण करते हुए वापस हनुमान मंदिर परिसर पहुंचीं, जहां श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. निशान शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु फागुन उत्सव को लेकर भक्ति भाव में अबीर गुलाल उड़ाते हुए राधे-राधे व जय श्री श्याम का जय घोष करते हुए साथ चल रहे थे. शोभायात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों और श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शोभायात्रा के दौरान फूलों से सजे रथ पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर रखकर श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने हाथ में धर्म ध्वजा लेकर पूरे महागामा बाजार का गाजे-बाजे के साथ भ्रमण किया. शोभा यात्रा में कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण, भगवान शिव पार्वती का रूप धारण कर आकर्षक झांकी प्रस्तुत की, जिसे देखकर लोग भाव विभोर हो गये. वहीं शाम में झारखंड, बिहार, बंगाल के आये मशहूर भक्ति भजन गायक ने कार्यक्रम स्थल पर श्याम प्रभु का एक से बढ़कर एक भक्ति भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को सराबोर कर दिया. निशान शोभायात्रा में सौरभ टिवडे़वाल, पीयूष टिवड़ेवाल, कैलाश टिवड़ेवाल, राजेश टिवड़ेवाल, बबलू टिवड़ेवाल सहित मारवाड़ी समाज के सैकड़ों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है