14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनवारा छठ घाट की सफाई में प्रशासनिक लापरवाही, श्रद्धालु नाराज

नहाय-खाय के दिन भी घाटों की स्थिति जस की तस, प्रशासन ने सुधार का दिया आश्वासन

महागामा प्रखंड के हनवारा नदी स्थित छठ घाट की सफाई कार्य प्रशासनिक लापरवाही के कारण समय पर शुरू नहीं हो पायी है. छठ महापर्व की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालु पूजा की तैयारियों में जुट गये हैं, लेकिन घाटों की खराब स्थिति देखकर उनमें नाराजगी देखने को मिल रही है. स्थानीय निवासी कुंती देवी, प्रियंका देवी, लाक्षो देवी और शकुंतला देवी ने बताया कि हर साल छठ घाटों की सफाई समय से कर दी जाती थी, लेकिन इस बार नहाय-खाय के दिन भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. उनका कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी होगी और यह छठ जैसे पवित्र पर्व पर अत्यंत शर्मनाक है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं और जल्द ही घाटों की सफाई शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसे धार्मिक आयोजनों से पहले समय रहते तैयारी की जाये, ताकि छठ महापर्व श्रद्धा, भक्ति और स्वच्छता के वातावरण में संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel