मेहरमा थाना क्षेत्र के मेहरमा चौक के समीप बुधवार को एक मोटरसाइकिल की टक्कर से साइकिल सवार बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में बाइक चालक भी चोटिल हो गया. घटना में मेहरमा निवासी मुकेश पासवान का 11 वर्षीय पुत्र राजू पासवान और साहिबगंज निवासी 24 वर्षीय बाइक चालक सुनील कुमार पासवान घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार डोय की ओर से बाइक से आ रहा था, तभी मेहरमा-बनौधा के पास सड़क पर खड़े राजू से उसकी टक्कर हो गयी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेहरमा पहुंचाया, जहां डॉ. अजय तिवारी ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफरल अस्पताल गोड्डा भेज दिया. डॉ. तिवारी ने बताया कि राजू का पैर टूट गया है, जबकि सुनील के सिर में गंभीर चोट आयी है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के निर्देश पर एसआई सुदील टोप्पो व एएसआई बिपिन बिहारी राय मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एएसआई ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

