14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोड़ैयाहाट में निर्झर मेला के लिए लगायी गयी डाक की बोली

बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू की उपस्थिति में 61,500 रुपये की लगी बोली

शनिवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय में निर्झर मेला के आयोजन के लिए डाक की बोली लगायी गयी. इस अवसर पर बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू की मौजूदगी में 61,500 रुपये की बोली दी गयी. पोड़ैयाहाट प्रखंड के नवडीहा पंचायत स्थित गर्म जलकुंड को स्थानीय लोग निर्झर तालाब के नाम से जानते हैं. प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगाने यहां पहुंचते हैं. स्थानीय मान्यता है कि इस कुंड के गर्म पानी में स्नान करने से सभी प्रकार के चर्म रोग दूर हो जाते हैं. हालांकि यह स्थान अभी तक पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाया है, बावजूद इसके श्रद्धालु और पर्यटक यहां आस्था और औषधीय लाभ के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर (15 और 16 जनवरी) यहां दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. इस दौरान खासकर सफा होड़ समुदाय के लोग बड़ी संख्या में आते हैं. यह मेला आदिकाल से ही चल रहा है और स्थानीय संस्कृति एवं धार्मिक आस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है.

विकास के लिए अपेक्षित ध्यान की आवश्यकता

जानकारी के अनुसार, इस महत्वपूर्ण धार्मिक और प्राकृतिक स्थल के विकास पर पर्यटन विभाग या स्थानीय प्रशासन का अपेक्षित ध्यान अभी तक नहीं गया है. समय-समय पर इस क्षेत्र को उचित पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग उठती रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उचित विकास और सुविधाओं के अभाव में इस ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल का पूर्ण उपयोग नहीं हो पा रहा है.

क्या कहते हैं बीडीओनिर्झर तालाब के आसपास साफ-सफाई बनाये रखने का निर्देश स्थानीय पंचायत सेवकों और जनप्रतिनिधियों को दिया गया है.

-फुलेश्वर मुर्मू, बीडीओ पोड़ैयाहाटB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel