17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैरडीह पंचायत की मुखिया उठा रही है मंईयां सम्मान की राशि

पंचायत के लाभुकों ने सदर ब्लॉक पहुंचकर की शिकायत, सदर बीडीओ ने दिया जांच का आदेश

गोड्डा सदर प्रखंड के रानीडीह पंचायत की मुखिया रीना देवी द्वारा मंईयां सम्मान का लाभ उठाया जा रहा है. इसको लेकर सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर लाभुकों ने बीडीओ से शिकायत की है. बीडीओ को इस मामले में आवेदन भी सौंपा गया है, जिसमें जिक्र किया गया है कि स्वयं पंचायत की मुखिया रीना देवी द्वारा मंईयां सम्मान योजना का लाभ लिया जा रहा है तथा दूसरे को गलत तरीके से अयोग्य ठहराकर योजना के लाभ से वंचित किया गया है. लाभुकों ने यह भी बताया कि कई महिलाओं का नाम सूची से हटा दिया गया है, जो जांच का विषय है. इन महिलाओं से नाजायज राशि की मांग की गयी थी, जो नहीं दिया गया. इसके बाद महिलाओं का नाम मंईयां सम्मान की सूची से हटा दिया गया. इसको लेकर आवेदकों ने बीडीओ से पूरे मामले की जांच कराये जाने की मांग की है. साथ ही शिकायत पत्र की कॉपी डीसी व एसडीओ को भी दी गयी हैं. शिकायतकर्ताओं ने इस बाबत मुखिया रीना देवी पति संजय रजक को मिलने वाले मंईयां सम्मान योजना की काॅपी लगाकर भी संलग्न कर दिया है. इस पर जांच कराये जाने को कहा है.

पूरे जिले में जांच होगी तो कई की संलिप्तता होगी उजागर

यदि जिले में जांच हो, तो बडी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि की संलिप्तता इस मामले में उजागर होगी. क्योंकि मुखिया यह समझकर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं कि वे इसमें दिये गये सभी अर्हता को पूरी करते हैं तथा वे इसके योग्य हैं. लेकिन वास्तविकता में यह जिक्र किया गया है कि नगर निकाय या पंचायत निकाय आदि से जुडे कोई भी महिला इस योजना से आच्छादित नहीं हो सकती हैं.एक माह के मंईयां सम्मान राशि का उठाव किया गया है. ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि मुखिया द्वारा इस राशि का उठाव किया जाएगा या नहीं. उनके द्वारा फॉर्म भरा गया और स्वीकृत हुआ है. स्वीकृति मिलने पर ही लाभ उठाया जा रहा है. इसमें गलत क्या है. उन पर लगाये गये आरोप निराधार है.

-रीना देवी, मुखिया, पैरडीह पंचायत

शिकायत पत्र मिला हैं. मामले की जांच होगी. जांच के लिये पंचायत सचिव को पत्र प्रेषित किया गया हैं. जांच कर पंचायत सचिव केा रिपेार्ट देना हैं. पंचायत प्रतिनिधि को इस योजना का लाभ नहीं लेना हैं. जांच कर कारवायी होगी.

– दयानंद जायसवाल, बीडीओ, सदर गोड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें