20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्धा पेंशन दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी के घर आक्रोशित लोगों ने किया हमला

आरोपी के घर मचायी घंटों तबाही, डर से सहमा रहा प्रभावित परिवार

तसवीर-11 टुटे हुये घर की, 12 घर में बेरहमी से तोडा गया समान, 13 टुटे पलंग आदि की प्रतिनिधि, गोड्डा/पोड़ैयाहाट पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के चतरा पंचायत अंतर्गत दुलीडीह गांव में एक साथ दर्जनों संख्या में जुटे महिला व पुरुषों ने कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए वृद्धा पेंशन दिलाने के नाम पर लगभग 16 लाख रुपये ठगी करने के आरोपियों के घर हमला कर दिया. कानून को हाथ लेकर महिला-पुरुषों ने संयुक्त रूप से दो दर्जनों की संख्या में जुटकर गांव के आमिर अंसारी, गंभीर अंसारी, शमीम अंसारी और नईम अंसारी का घर एवं वहां रखे सामान को तोड़फोड़ कर चकनाचूर कर दिया गया. हमले को इतना संगठित रूप से अंजाम दिया गया कि घर का एक भी सामान सुरक्षित नहीं बचा. घर में रखे फ्रिज, कपड़े, ऊपर लगे करकट से लेकर बर्तन तक को क्षतिग्रस्त कर दिया. कुल मिलाकर एक तरह से पूरे घर को तबाह कर दिया गया. अब घर रहने लायक भी नहीं बचा है. साथ ही झारखंड सरकार के कल्याण विभाग से मिले छात्राओं की साइकिल को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा. उसको भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जब इस घटना की सूचना पोड़ैयाहाट थाना को दी गयी, तब पीसीआर वाहन घटनास्थल पर पहुंचा. लेकिन पुलिस उग्र ग्रामीणों को संभालने के बजाय देखकर वापस लौट गयी. फिर कुछ देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का जांच में जुट गयी है. क्या है मामला दरअसल मामला ग्रुप लोन का बताया जाता है. भागाबांध गांव की कमली देवी ने बताया कि दुलीडीह का शमीम अंसारी ने वृद्धा पेंशन दिलाने के नाम पर दो-तीन गांव की महिलाओं के साथ धोखाधड़ी किया है. शमीम अंसारी ने वृद्धा पेंशन दिलाने के नाम से महिलाओं से उसका आधार, पैन कार्ड व फोटो लिया. महिलाओं को कहा गया कि सभी के खाते में 1500 रुपये प्रति माह आएगा और महिलाएं उसके झांसे में आकर फार्म भरवाने के नाम पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक जैसे डिटेल्स शमीम अंसारी को दे दिया. बाद में शमीम अंसारी ने महिलाओं को पोड़ैयाहाट बुलाया और वहां उसके अंगूठे का स्कैन किया. स्कैन करते ही महिलाओं के नाम से लोन अप्रूव हो गया. लोन अप्रूव होते ही शमीम अंसारी ने महिलाओं से अंगूठा लेकर पैसे का निकासी करवा कर सभी महिलाओं को 1500 करके दे दिया. वहीं शमीम अंसारी बाकी सभी महिलाओं का रुपये लेकर फरार हो गया. जब एक महीना बाद समूह लोन देने वाले एजेंट महिलाओं के घर पैसे का इएमआइ लेने के लिए पहुंचे तो महिलाओं को पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. महिलाओं ने शमीम अंसारी से बहुत संपर्क करने की कोशिश की. उसके घर पर भी गये, लेकिन वह कहीं पर भी नहीं मिला. महिलाओं ने इसकी शिकायत पड़ैयाहाट थाना से की. इधर मामले की जांच पुलिस कर ही रही थी कि लोगों के सब्र का बांध टूट गया और सभी लोग इकट्ठा होकर शमीम अंसारी के घर चले गये. शमीम अंसारी के घर के साथ उसके माता-पिता, भाई-बहनोई सभी के घर घुसकर ताबड़तोड़ तोड़फोड़ की गयी. इसमें एक भी सामान घर का सुरक्षित नहीं बचा. वहीं जिसके घर में तोड़फोड़ की गयी है, उसका कहना है कि शमीम अंसारी ने किससे पैसा लिया, कैसे लिया, यह हमलोगों को कुछ पता नहीं है. वह पिछले एक महीना से घर से गायब है. ऐसे में सभी लोग हमलोग के ऊपर दबाव बनाते हैं और घर में घुसकर सारा सामान को तोड़फोड़ किया जा चुका है. अब हालत यह है कि पूरा घर इस घटनाक्रम में टूट गया है. प्रभावित परिवारों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए दोषी व्यक्ति के ऊपर जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. ………………………….. मामला ठगी का है. पुलिस पहले से जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन फिर भी आक्रोशित लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की है. जिससे घर का सारा समान बर्बाद हो गया है. प्रभावित परिवार के लोगों की ओर से आवेदन दिया गया है. इस मामले में केस दर्ज किया जाएगा. -विपिन यादव, थाना प्रभारी, पोड़ैयाहाट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel