ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को भगाने के जुर्म में अभियुक्त को जेल भेजा गया. पड़ोसी राज्य बिहार के पीरपैंती थाना क्षेत्र के रौशनपुर गांव के मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद फारूक को नाबालिग लड़की से शादी का प्रलोभन देकर भगाने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर आरोपी दिल्ली लेकर चला गया था. इसको लेकर नाबालिग के पिता ने मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया था, जहां कांड संख्या 6/25 मामला दर्ज करते हुए आरोपी के मोबाइल फोन पर दबाव डालते हुए हाजिर होने की बात कही गयी. मोबाइल के लोकेशन पर सोमवार की देर रात्रि टीम गठित कर साहिबगंज जिले के कोदरजन्ना से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आरोपी पिछले 10 दिनों से नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार समाज में जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है