21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकांश लाभुकों को नया आशियाना नहीं मिल पाया

बोआरीजोर में प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य अधूरा

जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बोआरीजोर प्रखंड पिछड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. प्रखंड की सभी 22 पंचायतों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार काम न होने के कारण लाभुकों को समय पर आवास उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. अधिकारी कर्मियों की उदासीनता के कारण योजना का वास्तविक लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है. 2024-25 वित्तीय वर्ष में बोआरीजोर प्रखंड के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 1232 आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लेकिन प्रखंड कर्मियों की उदासीनता के चलते मात्र 128 लाभुकों को ही पक्का नया आशियाना मिल पाया है.

पंचायतवार आंकड़े

बाबूपुर पंचायत : 55 लाभुकों में से केवल 2 आवास पूर्ण

बाघमारा पंचायत : 54 आवास में से 8 पूर्ण

बड़ा अमरपुर पंचायत : 13 आवास सभी अधूरे

बड़ा भोराय पंचायत : 29 में 4 पूर्ण

बोआरीजोर पंचायत : 118 में 18 पूर्ण

बड़ा डूमर हिल पंचायत : 2 आवास सभी अधूरे

बड़ा श्रीपुर पंचायत : 54 में 6 पूर्ण

डकैता पंचायत : 116 में 12 पूर्ण

दलदली गोपालपुर पंचायत : 80 में 6 पूर्ण

डुमरिया पंचायत : 22 सभी अधूरे

जामु झरना पंचायत : 105 में 10 पूर्ण

जीरली पंचायत : 16 सभी अधूरे

केंदुआ पंचायत : 1 अधूरा

कुश बिल्ला पंचायत : 23 में 1 पूर्ण

कुसुम घाटी पंचायत : 30 में 14 पूर्ण

लीलातारी 2 पंचायत : 288 में 20 पूर्ण

मेघी पंचायत : 64 में 9 पूर्ण।

निमाकला पंचायत : 129 में 24 पूर्ण

राजाभिट्ठा पंचायत : 19 में 1 पूर्ण

देवीपुर एवं लौहंडिया बाजार पंचायत : लक्ष्य शून्य

आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए पंचायत सचिव को लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं. प्रखंड स्तर से भी कर्मचारी लाभुकों को आवास निर्माण के लिए प्रेरित कर रहे हैं. सरकार द्वारा एक मकान बनाने पर 1 लाख 20 हजार रुपये दिये जा रहे हैं, जिसमें दो कमरे का आवास बनाया

जाएगा.

-मिथिलेश कुमार सिंह, बीडीओ (बोआरीजोर)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel