बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के राहा पंचायत अंतर्गत कोरयाना गांव में को-केयर एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में पौधरोपण महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद सह ग्राम प्रधान अल्हाज मोहम्मद इब्राहिम आलम ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन मिल्ली फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सुलेमान जहांगीर आजाद, अब्दुल हमीद आजाद, पंसस इंतजार आजाद, मोहम्मद नजर आलम और मोहम्मद इस्माइल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर सुलेमान जहांगीर आजाद ने कहा कि एक पेड़ मां के समान है, जो जीवन देती है. पौधरोपण हमारी जिम्मेदारी है. हम एक-एक पेड़ लगाकर न केवल ज़मीन को जीवन देंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सुकून और छांव का तोहफा भी देंगे. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर दिवाकर शर्मा, मोहम्मद शमीम अंसारी, इमरान आलम, बाबर फैज़, नसीम टेलर, रुस्तम अली, प्रमोद शर्मा, अब्दुल सत्तार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

