प्रतिनिधि, महागामा बाल दिवस पर बेथल मिशन स्कूल महागामा परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी. प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी नवीन सोच और कल्पनाशक्ति से बने मॉडल, चार्ट और लाइव डेमो प्रस्तुत किया. मौके पर प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा, जलचक्र, ज्वालामुखी, रोबोटिक्स जैसे विषयों पर तैयार किये गये मॉडलों ने अभिभावकों और आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया. डायरेक्टर प्रेम जोनाथन ने बच्चों का उत्साहबर्धन करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के कल्पनाओं और सपनों को उड़ान देने के लिए ऐसे आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है. प्रदर्शनी में बच्चों ने यह साबित कर दिया कि भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद गतिविधियां और पुरस्कार वितरण किया गया. मौके पर शमशाद अली, पुनीत कुमार झा, कुमार जितेंद्र, मनोज कुमार ठाकुर, राजेश कुमार चौधरी, कविता कुमारी, अमरजोत कौर, शीतल कुमार, मिनी टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

