सेंट माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल, मोहनपुर में कक्षा 10 के छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया जाएगा. स्कूल के अभिषेक झा ने बताया कि इस कार्यक्रम का नाम “शेप योर फ्यूचर ” है. इसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों, विषय चयन और उच्च माध्यमिक शिक्षा के बारे में जानकारी देना है. यह सत्र 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा. इसमें करियर मार्गदर्शन, विषय चयन, उच्च माध्यमिक शिक्षा, समय प्रबंधन और अध्ययन कौशल शामिल होंगे. एक प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा जिसमे छात्रों और अभिभावकों के सवालों का जवाब दिया जाएगा. प्राचार्य बिजू कानूंवकल ने बताया कि प्रत्येक छात्र को अपनी रुचि, योग्यता और आकांक्षाओं के अनुसार करियर चुनने में मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. इस सत्र में भाग लेने के इच्छुक छात्रों और अभिभावकों को 2 अप्रैल तक अपनी उपस्थिति की पुष्टि करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

