दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए गोड्डा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था से बचने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. खासकर पटाखों की बिक्री और उपयोग को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खुदरा पटाखा दुकानों को केवल अस्थायी लाइसेंस के आधार पर ही संचालित करने की अनुमति दी जा रही है. इन दुकानों को जिला मुख्यालय के मेला मैदान में निर्धारित स्थान पर ही लगाया जाएगा और दुकानदारों को सरकारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा.
हर दुकान पर अनिवार्य होगा अग्निशामक यंत्र
प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक पटाखा दुकान में अग्निशामक यंत्र रखना अनिवार्य होगा. इसके अलावा, दुकान के आसपास किसी भी स्थिति में पटाखा फोड़ने की अनुमति नहीं होगी. इस संबंध में एसडीओ बैद्यनाथ डरांव ने कहा कि सभी दुकानदारों को सरकारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करना होगा. उल्लंघन की स्थिति में अनुज्ञप्ति रद्द की जा सकती है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.दिवाली पर केवल दो घंटे फोड़े जा सकेंगे पटाखे
झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार इस बार दिवाली पर गोड्डा में रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ही पटाखे चलाने की अनुमति होगी. इससे अधिक समय तक पटाखा चलाना प्रतिबंधित है. नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता सहित अन्य संबंधित कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ ने यह भी बताया कि शहरी क्षेत्रों में केवल 125 डेसिबल से कम ध्वनि वाले पटाखों की बिक्री की अनुमति दी गयी है. पुलिस और प्रशासन की टीम को निर्देशित किया गया है कि वे इन नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करायें, जिससे वायु और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.
लोगों में नियमों को लेकर संदेह, पालन पर उठे सवाल
हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल इस तरह के नियम बनाए तो जाते हैं, लेकिन उन पर अमल ठीक से नहीं हो पाता. दिवाली से पहले ही शाम से देर रात तक पटाखे चलने लगते हैं, जिससे बुजुर्गों, बीमार व्यक्तियों और पालतू जानवरों को काफी परेशानी होती है. प्रशासन का कहना है कि इस बार उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि दीपावली सभी के लिए सुरक्षित और शांतिपूर्ण रह सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

