छठ महापर्व के शुभ अवसर पर महागामा एसपी मुकेश कुमार ने नगर पंचायत क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुर्गा मंदिर तालाब, बसुआ तालाब, लक्ष्मण बांध, ऊर्जानगर एनएचएस कोलोनी तालाब सहित अन्य छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की. एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर घाट पर पर्याप्त पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किये जाएं. उन्होंने महिला पुलिस बल और गोताखोरों की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही एसपी ने बताया कि छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूजा कमेटी को ट्यूब और रस्सी उपलब्ध करायी जा रही है. पर्व के दिन नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के परिचालन पर नो एंट्री का पालन किया जाएगा, ताकि आमजन और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. एसपी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रशासन का सहयोग करें और छठ महापर्व को शांति, सौहार्द और स्वच्छता के साथ मनायें. इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो, नगर पंचायत पर्यवेक्षक फिरोज अंसारी, जेई राहुल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

