20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथरगामा एवं खैरा में शिवरात्रि को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

कथा वाचक दिनेश शरण जी महाराज श्रद्धालुओं को सुनायेंगे भक्ति प्रवचन

पथरगामा प्रखंड के अलग-अलग मंदिरों में अनुष्ठान को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान कूपनाथ धाम शिव मंदिर प्रांगण से कलश शोभा यात्रा निकली. खैरा कूपनाथ धाम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. 751 कलश कन्याओं द्वारा धनेश्वरनाथ शिव मंदिर धमसांय के प्रांगण में अवस्थित शिवगंगा से जल भरकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में गंगटाकला पंचायत के मुख्रिया प्रवेश यादव, पूर्व मुखिया प्रयाग यादव, पूर्व उपप्रमुख रवि यादव, त्रिलोचन महतो समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. भागवत कथा के आयोजन को लेकर प्रधान कलशधारी पत्नी के साथ पंकज कुमार सिंह चल रहे थे. शिव पार्वती एवं जय माता की…का जयघोष करते हुए चल रहे थे. जगह-जगह सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शीतल जल, शरबत एवं फल की व्यवस्था की. आयोजक समिति के त्रिलोचन महतो व उमाकांत महतो ने बताया कि विगत 50 वर्षों से शिवरात्रि के अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाता रहा है. श्रीमद् भागवत कथा वाचक दिनेश शरण जी महाराज श्रद्धालुओं को भक्ति प्रवचन का पान करायेंगें. इस दौरान रजनीश कुमार, हरि महतो सुबोध महतो, बबलू महतो, राजा बाबू, जयकांत महतो, पिंटू महतो, दिलीप महतो, मुन्ना महतो समेत ग्रामीण मौजूद थे.वहीं पथरगामा प्रखंड के चिहारो स्थान में 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ को ले कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. सुंदर नदी से जल भरकर पूजन के बाद ढोल-नगाड़े के साथ शोभा यात्रा में श्रद्धालु शामिल हुए. गायत्री माता के जयकारे के साथ यज्ञ स्थल पहुंचे और प्रसाद वितरण किया गया. गायत्री परिवार के आयोजनकर्ता ने बताया कि यह आयोजन 28 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान कुंड में यज्ञ आहुति के साथ युग संगीत एवं प्रवचन का आयोजन किया जाएगा. गायत्री परिवार के विद्वानों द्वारा सत्संग प्रवचन होगा. बच्चों का अन्नप्रसान, नामकरण, मुंडन, विद्यारम्भ, याजोपवित आदि संस्कार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें