23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगल-अलग पालियों में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आयोजित

सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस की दिखी मुस्तैदी

पथरगामा प्रखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में मंगलवार को अलग-अलग पालियों में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आयोजित की गयी. सभी केंद्रों में परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. प्रथम पाली में मैट्रिक परीक्षा के हिंदी ए विषय में एनजी प्लस टू विद्यालय पथरगामा में कुल 664 परीक्षार्थी में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में 402 में 396 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 6 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. मध्य विद्यालय पथरगामा में 330 परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. इंटर कॉलेज बारकोप पथरगामा में 314 में 313 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. संत जोसेफ हाई स्कूल बरमसिया में 341 में 338 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. संत जोसेफ मध्य विद्यालय बरमसिया में 175 में 174 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंगटा में 255 में 253 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में आयोजित इंटर के अर्थशास्त्र की परीक्षा में एनजी प्लस टू विद्यालय पथरगामा में 357 में 355 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए दो परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में अर्थशास्त्र की परीक्षा में कुल 8 परीक्षार्थी में सभी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. वहीं इंटर कॉलेज पथरगामा बारकोप में 64 परीक्षार्थी में 63 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस की मुस्तैदी देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें