12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिदायत अली हत्याकांड में इंसाफ की मांग को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

मोमबत्ती और बैनर के साथ लगाये गये नारे

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, महागामा के प्रधानाध्यापक हिदायत अली हत्याकांड के खिलाफ महागामा में देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान दिवंगत हिदायत अली के परिजन, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग शामिल हुए. मार्च कैंचुआ चौक से प्रारंभ होकर अनुमंडल कार्यालय मैदान तक शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में मोमबत्ती और तख्तियां लेकर जोरदार नारेबाजी की. मार्च में मुख्य रूप से यह नारे लगाये गये कि हिदायत अली को इंसाफ दो. शिक्षक हिदायत अली को न्याय दिलाने और परिवार को सुरक्षा एवं मुआवजा सुनिश्चित करने की मांग की गयी. मौके पर मोहम्मद जियाउल ने बताया कि हत्याकांड के सभी आरोपी अभी तक गिरफ्तारी से बाहर हैं और कुछ पक्ष द्वारा दिवंगत शिक्षक के परिवार को धमकियां दी जा रही है. उन्होंने सरकार से मांग किया कि मृतक शिक्षक के परिजन को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी जाये और सभी आरोपियों को जल्द न्याय के तहत सजा मिले. ज्ञात हो कि हनवारा थाना क्षेत्र के परसा निवासी हिदायत अली की हत्या 18 अक्टूबर को जमीन विवाद के कारण की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि बाकी की तलाश जारी है. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से हिदायत अली के प्रति सम्मान व्यक्त किया और पुलिस तथा प्रशासन से जल्द न्याय की गुहार लगायी. इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग दोहराई और दिवंगत शिक्षक के परिवार को सुरक्षा और मुआवजा सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel