प्रतिनिधि, गोड्डा. जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती गांवों में भी भाई-बहन के बीच प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. शनिवार को भी बहनों ने राखी की खरीदारी की. राखी की दुकानों से लेकर मिठाइयों की दुकान तक काफी भीड़ रही. मंदिरों में देवी-देवताओं को राखी बांधने की परंपरा का भी बखूबी निर्वहन किया गया. सबसे पहले सुबह आराध्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई. उसके बाद रक्षाबंधन की रस्मों को निभाया गया. रक्षाबंधन के लिए महिलाओं में उत्साह देखने को मिला. गौरतलब है कि कई स्थानों पर विवाहित बहनें सुबह ही भाई के घर मायके पहुंच गईं. लेकिन बहनों ने शुभ मुहूर्त के अनुसार भाइयों की कलाइयों में राखी बांधकर दीर्घायु होने की कामना की. रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर काफी उत्साह का वातावरण था. जिला मुख्यालय स्थित रत्नेश्वर नाथ धाम सहित अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना के लिए भीड़ रही. वहीं सुदूरवर्ती प्रखंडों में भी रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाई. साथ ही बहनें अपने भाइयों के सौभाग्य, अच्छे स्वास्थ्य तथा खुशहाली की प्रार्थना करती हैं. वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा एवं सहयोग का संकल्प लेते हैं तथा बहनों को उपहार प्रदान करते हैं. हालांकि क्षेत्र में कई ऐसे भी भाई-बहन थे जो रक्षाबंधन के दिन भी नहीं मिल पाए जिससे बहनों को निराशा हुई. वहीं पोडैयाहाट के सुदूर गांव पेरघोडीह व सुषनी के आसपास में भी हर्ष के साथ त्योहार मनाया गया. एकल विद्यालय सुंदरपहाड़ी की ओर से रक्षाबंधन सुंदरपहाड़ी. शनिवार को रक्षाबंधन का कार्यक्रम सुंदरपहाड़ी थाना परिसर में आयोजित किया गया जहां सभी एकल विद्यालय आचार्यों द्वारा पुलिस जवानों की कलाई में राखी बांधी गई. रक्षाबंधन भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है. बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बंधन बनाती है. थाना प्रभारी आशीष यादव, उसाई कमलेश्वर यादव, एकल विद्यालय की संचालन समिति के धनंजय कुमार राय, भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश महामंत्री रविंद्र टुडू, गतिविधि प्रमुख हराधन भंडारी, एकल विद्यालय की संचालन प्रमुख प्रियंका कुमारी तथा सभी आचार्य इत्यादि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

