25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आबकारी विभाग के सरकारी वाहन पर लदा नकली विदेशी शराब जब्त

ग्रामीणों को आते देख खिसक गये बिहार उत्पाद विभाग के पदाधिकारी

Audio Book

ऑडियो सुनें

पथरगामा थाना क्षेत्र के ऊरकुसिया चेकनाका पर शुक्रवार को बिहार उत्पाद विभाग के बोलेरो से शराब की बोतलें बरामद हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन संख्या बीआर-39के 3900 की डिक्की में रखे एक बैग में शराब की बोतलें मिली. बोलेरो झारखंड की सीमा से बिहार की ओर जा रहा था. इस दौरान उरकुसिया चेकनाका पर तैनात चौकीदार ने वाहन को रोका, जहां एक बैग में शराब रखा देखा. चौकीदार ने फोन से इसकी सूचना पथरगामा थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस उर्कुसिया चेकनाका पहुंचीं. ऐसी चर्चा है कि पथरगामा पुलिस के पहुंचने से पहले बिहार उत्पाद विभाग के पदाधिकारी व तैनात चौकीदार के साथ नोंकझोंक भी हुई. इस दौरान चेकनाका के आसपास ग्रामीणों को अपनी तरफ आते देख बिहार उत्पाद विभाग के पदाधिकारी वाहन छोड़कर खिसक गये. चेकनाका पहुंचने पर पथरगामा पुलिस उत्पाद विभाग के वाहन को अपने कब्जे में लेकर पथरगामा थाना ले आयी. इस संबंध में पूछे जाने पर पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि झारखंड बिहार की सीमा बिरनिया के पास बिहार राज्य के हिस्से में बिहार उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर शराब को जब्त किया था. शराब के बैग में 375 एमएल का 8 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ-साथ वाहन में हथकड़ी भी था. बताया कि चालक ने गलती से बोलेरो को झारखंड की सीमा में प्रवेश कर दिया. बताया कि उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों से पूछताछ में बताया गया कि जब्त शराब के मामले में उत्पाद विभाग द्वारा बिहार में प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की जा रही है. इधर इस मामले को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा है. लोगों का कहना है कि जब बिहार से शराब जब्त किया गया था, तो झारखंड की सीमा में बिहार उत्पाद विभाग का बोलेरो कैसे पहुंच गया. ……………………………………. बोआरीजोर में देसी 30 लीटर अवैध शराब जब्त, जावा महुआ किया नष्ट प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलातरी 2 एवं गोढ़िया गांव के पास सड़क के किनारे झोपड़ीनुमा घर में अवैध देसी शराब बनाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी किया गया. थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने बताया कि होली पर्व को ध्यान में रखते हुए छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के दौरान 30 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है एवं लगभग 50 किलो जावा व महुआ को नष्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को देखते हुए शराब बनाने वाले भागने में सफल हो गये, हालांकि पुलिस ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि शराब बनाना एवं बेचना असंवैधानिक है. इससे घर परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel