28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जून को मतदान को लेकर जिले की सीमाएं हुई सील

बिहार के पंजवारा, बौंसी व धाेरैया के थानेदार के साथ एसडीपीओ ने की बैठक

गोड्डा लोस में एक जून को होने वाले मतदान कार्यक्रम को लेकर 48 घंटे पहले ही जिले के बिहार राज्य से सटे सीमा को सील कर दिया गया है. जिले के बॉर्डर पर पड़ने वाले चेकनाका को सील करने का निर्देश दिया गया है. मतलब इस दौरान छोटे व बड़े वाहनो की कड़ाई से जांच की जाएगी. अवैध मादक पदार्थ आदि की तस्करी को लेकर पहले ही जांच पड़ताल सघनता से किया जा रहा है. मतदान के दिन छोटे वाहन को आवाजाही की अनुमति होगी. बड़े वाहनों के प्रवेश आदि पर रोक लगा दी जाएगी. मतदान की समाप्ति के बाद ही वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति होगी. इस बाबत गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र में एसडीपीओ जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में खटनई सीमा से सटे पंजवारा में बांका जिले के बौंसी व धोरैया थानेदार की एक बैठक रखी गयी थी. इसमें मतदान के दिन कड़ाई से चेक करने का निर्देश दिया गया. उस दिन चेकनाका पर पूरे दिन सख्त पहरा बैठाने को कहा गया है. अपराधी तत्व के लोगों की इंट्री पर रोक लगाने को कहा गया. पूरे दिन चेकनाका सहित सीमा क्षेत्र में निगरानी रहेगी, ताकि गोड्डा जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके. इस बाबत पूछे जाने पर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने कहा कि चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर बिहार के पड़ोसी थाना को अलर्ट करने का निर्देश दिया गया है. एक जून की शाम 6 बजे तक गैरजरूरत मंद वाहन के प्रवेश की इंट्री नहीं देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी प्रकार के अवैध व अवांछित तत्वों पर कड़ी नजर रखे जाने को कहा गया है. इस दौरान सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक, मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित आदि थे.

शराब की सभी दुकानें सील

वहीं चुनाव को लेकर जिले के सभी शराब की दुकानों को सील कर दिया गया है. जिला आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर नीलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शाम से ही जिले के सभी शराब की दुकानों को मतदान पर्यंत तक सील कर दिया गया है. अब मतदान समाप्ति के बाद ही दुकानों को खोल जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें