महागामा प्रखंड के सिमराकित्ता पंचायत अंतर्गत माल भंडारीडीह गांव में सड़क के बीचों-बीच जलजमाव की गंभीर समस्या से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि डालावर-दहिया पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण के दौरान सड़क की ऊंचाई बढ़ा दी गयी, जिससे माल भंडारीडीह योगिनी स्थान से मागनपीपरा जाने वाली सड़क गहराई में चली गयी. परिणामस्वरूप, बरसात के मौसम में उक्त मार्ग पर 2 से 3 फीट तक पानी भर जाता है. स्थानीय निवासी मनोज भगत, जयनारायण भगत, श्रीराम भगत, बलराम भगत व श्यामलाल भगत ने बताया कि सड़क की गहराई और जलजमाव के कारण वाहनों की आवाजाही में भारी कठिनाई हो रही है. हर दिन बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. स्कूली बच्चों, मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और आंगनबाड़ी केंद्र में जाने वाले लोगों को भी कीचड़ व गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या पिछले तीन-चार वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है. सड़क पर जमा गंदे पानी से दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है. मुखिया ने जल निकासी हेतु बड़े नाले की जरूरत बताते हुए फंड की कमी बतायी है. ग्रामीणों ने उपायुक्त अंजलि यादव से इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान कराने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

