जिला पुलिस प्रशासन के कड़े निर्देशों के बावजूद मेहरमा क्षेत्र में अवैध रूप से छर्री और बालू की ढुलाई लगातार जारी है. बालू और छर्री माफिया अवैध रूप से डंप कर महंगे दामों में लाभुकों तक बालू और छर्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं. मंगलवार सुबह मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के नेतृत्व में गश्ती के दौरान भगैया मुख्य मार्ग पर खंधार गांव के समीप ट्रैक्टर संख्या जेएच 18 ई 0837 पर लदा बालू देखा गया. जैसे ही पुलिस ने ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया, ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. थाना प्रभारी ने बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाकर कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को भेज दिया. विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से स्पष्ट होता है कि अवैध बालू और छर्री माफिया अभी भी सक्रिय हैं और प्रशासन की सतत निगरानी की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

