सोमवार की रात्रि गोड्डा डीसी के निर्देशानुसार बालू डंपिंग पर शिकंजा कसने को लेकर जिला प्रशासन व अंचल प्रशासन के पदाधिकारियों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से पथरगामा थाना क्षेत्र के चुनाकोठी नहर के पास व बिसाहा के पास की गयी छापेमारी के दौरान पाये गये डंप बालू के मामले में पथरगामा थाना में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. बिसाहा में डंप बालू के ऊपर माइनिंग एक्ट के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बिसाहा के डंपिंग में नामजद के ऊपर मामला दर्ज हुआ है, जबकि चुनाकोठी नहर के पास डंप बालू मामले में माइनिंग एक्ट की धाराओं में कांड दर्ज किया गया है. चुनाकोठी में डंपिंग बालू के मामले में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि नहर निर्माण के लिए बालू का भंडारण किया गया था. इस मामले में फिलहाल किसी को नामजद नहीं बनाया गया है. बताते चलें कि तीन दिन पूर्व डीसी के निर्देशानुसार गोड्डा एसडीएम बैद्यनाथ उरांव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल, पथरगामा सीओ कोकिला कुमारी, थाना प्रभारी मनोहर कुमार, गोड्डा बीडीओ, पुलिस निरीक्षक आदि ने छापेमारी कर चुनाकोठी नहर के पास व बिसाहा के समीप डंप बालू को जब्त किया था, जिसे पदाधिकारियों ने पथरगामा थाना के जिम्मे लगा दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है