12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा में बढ़ी ठंड, गर्म कपड़ों की मांग में इजाफा

स्वेटर, जैकेट और रजाई की बिक्री में बढ़ोतरी, लोगों ने निकालने शुरू किये गर्म कपड़े

गोड्डा में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, जिससे लोग हल्के गर्म कपड़े निकालने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. वर्तमान में न्यूनतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री शुरू हो गयी है. पोड़ैयाहाट मुख्य बाजार, देवडांड बाजार और डांडै सहित कई स्थानों पर अस्थाई दुकानें लगाई गयी हैं. स्वेटर 200 से 2000 रुपये और जैकेट 500 से 3000 रुपये में उपलब्ध हैं. कंबलों की मांग भी बढ़ गयी है, जिनकी कीमत 600 से 3000 रुपये तक है. सड़क किनारे रजाई और गद्दे बनाने का काम भी शुरू हो गया है. बाजार में रूई की दर 60, 80, 200 और 250 रुपये प्रति किलो है, जबकि रजाई की कीमत 800 से 2000 रुपये तक है. दुकानदारों ने बताया कि इस बार स्वेटर और जैकेट आकर्षक वैरायटी में उपलब्ध हैं. लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं और कुछ लोग ऑर्डर देकर रजाई और गद्दा बनवा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel