राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्ष के उपलक्ष्य पर ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में अबुआ आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर पथरगामा बीडीओ एवं सह सीओ नितेश कुमार गौतम के नेतृत्व में लाभुकों को उनके नये घर में पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर प्रवेश कराया गया. गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत लाभुकों के घरों को गुब्बारे और फूलों की लड़ी से सजाया गया. बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने बताया कि मांछीटांड़ पंचायत के कसियातरी, लसोतीया, महेशलिट्टी और सोनारचक पंचायत के द्वारीचक में विधिवत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर लाभुकों को नये आवास में प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर बीडीओ के साथ प्रमुख, ज़िप सदस्य और संबंधित पंचायत के मुखिया उपस्थित थे. उन्होंने लाभुकों को उनके नए आवास पर प्रवेश करने की शुभकामनाएं दी और कहा कि अबुआ आवास योजना गरीब परिवारों के लिए सुरक्षित और पक्का आवास उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. गृह प्रवेश के दौरान लाभुकों और उनके परिजनों में अत्यधिक खुशी और उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के आयोजकों ने सुनिश्चित किया कि सभी लाभुकों को संस्कृति और परंपरा के अनुसार स्वागत किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

