11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैकड़ों प्रतिभागियों ने राजेंद्र स्टेडियम से बसुवा चौक और गंगासागर मोड़ होते हुए दौड़ में लिया हिस्सा

महागामा में रन फॉर झारखंड कार्यक्रम का आयोजन, राज्य स्थापना के 25 वर्षों का उत्सव

झारखंड स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महागामा के ऊर्जानगर स्थित राजेंद्र स्टेडियम से रन फॉर झारखंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अगुआई एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने की. उनके नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में भाग लिया. प्रतिभागी राजेंद्र स्टेडियम से बसुवा चौक, गंगासागर मोड़, थाना गेट होते हुए वापस स्टेडियम परिसर पहुंचे. इस अवसर पर सीओ डॉ. खगेन महतो ने बताया कि राज्य स्थापना के 25 वर्षों को सम्मानित करने के लिए @25 थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसका उद्देश्य राज्य के विकास के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना और जनजागरण फैलाना है. उन्होंने कहा कि झारखंड ने बीते वर्षों में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और अब सभी को मिलकर इसे नए आयाम तक पहुंचाना है. चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मदन कुमार भगत ने कहा कि रन फॉर झारखंड केवल दौड़ नहीं है, बल्कि यह राज्य के 25 गौरवशाली वर्षों का उत्सव है. यह दौड़ झारखंड की ऊर्जा, एकता और विकास की भावना का प्रतीक है. कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि विपिन बिहारी सिंह, बीडीओ सोनाराम हांसदा, थाना प्रभारी मनोज पाल, जिप सदस्य नगमा आरा, इसीएल अधिकारी प्रणव कुमार, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल के पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel