गोड्डा के महर्षि मेंहीं आदर्श पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य सुमन भारती ने चाचा नेहरू को पुष्प अर्पित करते हुए बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया. सभी शिक्षकों ने भी बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर सम्मान व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित सभी का मनमोह लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

