राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जा नगर अस्पताल और ललमटिया डिस्पेंसरी का निरीक्षण कोल इंडिया की तीन सदस्यीय डॉक्टर टीम द्वारा किया गया. टीम में डॉ. आनंद ज्ञान, डॉ. भारत कुशवाहा और डॉ. निपुण कुमार सोनारा शामिल थे. टीम ने अस्पताल और डिस्पेंसरी की साफ-सफाई, दवा स्टॉक और लैब सुविधाओं का निरीक्षण किया. साफ-सफाई और दवा स्टॉक पर संतोष जताते हुए टीम ने बताया कि डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, नर्स, फार्मासिस्ट और अन्य मेडिकल स्टाफ की कमी है. इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ पदाधिकारियों को सौंपकर जल्द सुधार की अनुशंसा की जाएगी. टीम ने कहा कि राजमहल परियोजना में कार्यरत कर्मियों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए. कर्मियों का स्वास्थ्य अच्छा होगा तो परियोजना को भी लाभ होगा. उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल परिसर में मरीजों के लिए आवश्यक सामग्री की कमी सूचीबद्ध की गयी है और जल्द ही सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर परियोजना के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी यूके चौधरी ने टीम का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मौके पर डॉ. एनके दास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

