पथरगामा थाना क्षेत्र के पीपरा पंचायत अंतर्गत हुपनाटोला गांव में शनिवार को दो बाइकों की की भिड़ंत हो गयी. इस घटना में एक बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायल बाइक चालक को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ मनीष राज ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि सिर पर गहरा जख्म होने की वजह से रेफर किया गया है. मालूम हो कि घायल बाइक सवार वासुदेव कुमार डीबीएल कंपनी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है