एनजी प्लस टू उच्च विद्यालय पथरगामा के पीजीटी शिक्षक अमित कुमार द्विवेदी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है. मालूम हो कि झारखंड राज्य स्थापना रजत जयंती दिवस के अवसर पर टाउन हॉल, गोड्डा में आयोजित समारोह के दौरान गोड्डा डीसी अंजली यादव, डीडीसी दीपक दुबे की मौजूदगी में अमित कुमार द्विवेदी को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय के हाथों यह सम्मान प्रदान किया गया. बताया गया कि अमित कुमार द्विवेदी को उनके उल्लेखनीय योगदान और शैक्षणिक उन्नयन में सक्रिय भूमिका के लिए यह सम्मान दिया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिला सम्मान केवल उनका व्यक्तिगत सम्मान नहीं है, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार की संयुक्त मेहनत का परिणाम है. उन्होंने अपने प्रधानाध्यापक एवं सभी सहकर्मी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मान समर्पित करते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्था में कोई भी उत्कृष्ट कार्य प्रधानाध्यापक एवं सहकर्मियों के सहयोग के बिना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सम्मान पूरे विद्यालय परिवार का है और सभी का प्रयास इसमें शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

