ठाकुरगंगटी प्रखंड के पलाश जेएसएलपीएस द्वारा गठित मानिकपुर, मोरडीहा, चांदा और बनियाडीह संकुल के 68 ग्राम संगठन कार्यालयों में झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया. कार्यक्रम में सखी मंडल की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता से झारखंड के विकास, आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों को रंगोलियों में उकेरा. प्रतियोगिता में राज्य निर्माण की भावना और महिला शक्ति का प्रेरक संदेश स्पष्ट रूप से दिखायी दिया. इस अवसर पर बीपीएम प्रेम प्रकाश, एफटीसी शमीम अख्तर, कल्याणी कुमारी, सीसी दिवाकर मंडल, शरत चंद्र झा, जितेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, शंकर गुप्ता, पूजा कुमारी, अंजू कुमारी, निकिता कुमारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

