पथरगामा प्रखंड के चिलरा विवाह भवन परिसर में गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल, पथरगामा पश्चिमी क्षेत्र के पूर्व जिप सदस्य सियाराम भगत, चंदन सिंह, सुबोध मंडल, राजीव सिंह गोपाल भगत, पवन साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर राम कथा का उद्घाटन किया. इस दौरान पूर्व विधायक अमित मंडल ने अयोध्या से पधारे धनंजय महाराज को माला पहनाकर आशीर्वाद लिया. अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि रामकथा मानव जीवन के लिए आवश्यक है. रामकथा के श्रवण से हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के पदचिन्हों पर चलने की शिक्षा मिलती है. इधर प्रारंभ हुए राम कथा में अयोध्या से पधारे धनंजय महाराज द्वारा राम कथा के प्रथम दिन रामायण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि राम कथा के बारे में जितनी भी बातें कही जाये, वह कम पड़ेगी. कहा कि रामायण पुराणों में श्रेष्ठ माना जाता है. इसकी कहानी रोचक के साथ-साथ मन को मोहने वाली है. रामकथा हमें जीवन में पुण्य कर्म व पाप कर्मों के फल के साथ साथ जीवन में मर्यादा और अनुशासन की भी शिक्षा देती है. इस मौके पर अजय सिंह, राकेश सिंह, जयकांत मंडल दिवाकर सिंह, संजीव सिंह समेत चिलरा व आसपास के गांव के श्रोता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है