22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले भर में अब तक 90 मिमी हुई बारिश, किसानों में खुशी

17 जून से लेकर अब तक जिले भर में 90 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है, जो सामान्य से 9 फीसदी कम है. मालूम हो कि 21 जून तक वर्षापात 99 मिमी है, ऐसे में अब तक 90 मिमी वर्षा हो चुकी हैं.

मानसून के दस्तक देते ही गर्मी से मिली राहत, पर जल-जमाव ने बढ़ायी परेशानी

प्रतिनिधि,गोड्डा

मॉनसून सक्रिय होने के बाद जिले में बीते तीन-चार दिनों में लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. धान का बिचड़ा डालने के बाद किसान खेत की जुताई में जुट गये हैं. 17 जून से लेकर अब तक जिले भर में 90 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है, जो सामान्य से 9 फीसदी कम है. मालूम हो कि 21 जून तक वर्षापात 99 मिमी है, ऐसे में अब तक 90 मिमी वर्षा हो चुकी हैं. सर्वाधिक बारिश 18 जून को पूरे जिले भर में रिकॉर्ड की गयी है. 18 जून को कुल 22 मिमी वर्षापात रिकॉर्ड की गयी है. मालूम हो कि 17 जून से जिले भर में बारिश हो रही है. 20 जून तक जिले भर में वर्षा होती रही हैं. चार-पांच दिनों से हुई बारिश के बाद गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है. तापमान में गिरावट आने के बाद मौसम कूल-कूल हो गया है. लोग ऊमस भरी गर्मी से परेशान हो गये थे. बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं किसानों के बिचड़े में भी जान लौट आयी है. ज्ञात हो कि जिले भर के किसान कुछ रोहिणी नक्षत्र में बिचडा तैयार करते हैं. उनके द्वारा जून के शुरुआती दिनों में बिचड़ा में धान का बीज गिरा दिया गया था. जबकि उधर बारिश नहीं हो रही थी. ऐसे में बिचड़े सूखने का डर किसानों को सता रहा था. पर माॅनसून के प्रवेश करते ही चेहरे खिल गये हैं. आद्रा नक्षत्र का आज से हो जायेगा शुरू

वहीं आद्रा नक्षत्र रविवार से शुरू हो जायेगा. बारिश की दृष्टिकोण से आद्रा नक्षत्र खेती कार्य के लिए अतिमहत्वपूर्ण माना जाता है. इस नक्षत्र में भी जिले के किसान बिचड़ा तैयार करते हैं. इस नक्षत्र में भी भारी बारिश होने की संभावना जतायी जाती है.

पिछले साल जुलाई के अंत में हुई थी बारिश

मालूम हो कि पिछले साल जुलाई के अंत में बारिश हुई थी. इसका असर खेती कार्य पर पड़ास था. जून में लगाये गये बिचड़ा बारिश के अभाव में सूखने लगा था. बड़ी मुश्किल से किसानों ने बिचड़ा बचाया था. इस बार बारिश होने से किसानों को निश्चित रूप से राहत मिली है.

कोट

अब तक अच्छी बारिश हुई है. अभी तीन-चार दिनों तक जिले भर में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. किसान बारिश का भरपूर फायदा उठायें. धनरोपनी के लिए खेत की तैयारी में जुट जायें.

-रजनीश राजेश ,मौसम वैज्ञानिक, गोड्डा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel