पोड़ैयाहाट प्रखंड के लता गांव के ग्रामीणों ने सामूहिक एकजुटता का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया है. पूरे गांव में चंदा इकट्ठा कर ग्रामीणों ने भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. ग्राम के युवा नेता एवं समिति के अध्यक्ष राम कुमार ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीणों की इच्छा थी कि गांव में दुर्गा मंदिर का निर्माण हो, लेकिन जनप्रतिनिधियों से कोई सहयोग न मिलने पर ग्रामीणों ने स्वयं बैठक कर इसका निर्माण अपने दम पर पूरा करने का निर्णय लिया. निर्णय के बाद पूरे गांव में चंदा संग्रह किया गया और मंदिर की ढलाई सहित सभी निर्माण कार्य ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से पूरे हुए. ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2026 में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन यहीं नये मंदिर में किया जाएगा. मंदिर निर्माण में अध्यक्ष राम कुमार, उपाध्यक्ष बम शंकर दास, कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, सचिव रमेश कुमार, सदस्य श्यामसुंदर दास, मणिलाल दास, लालदेव राय, योगेश रविदास, चंद्रशेखर दास सहित अनेक ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

