11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरोतिया-बेलारी-पथरा सड़क निर्माण कार्य में सुस्ती

गड्ढे और जलभराव से आवागमन हुआ कठिन

गोड्डा सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ने के प्रयासों के बीच, संवेदक की मनमानी और निर्माण की धीमी गति के कारण ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है. जानकारी के अनुसार, गोड्डा प्रधान डाकघर से शुरू होकर सरोतिया, बेलारी और पथरा चौक तक 5.7 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास जुलाई 2025 में किया गया था. इस सड़क का निर्माण 4 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से हो रहा है. इस अवसर पर झारखंड सरकार में मंत्री और गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव ने कहा था कि संवेदक और इंजीनियर को गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करना चाहिए ताकि बरसात के दिनों में ग्रामीणों का आवागमन आसान हो. सड़क बनने से करीब एक दर्जन गांव जिला मुख्यालय से जुड़ जाएंगे. हालांकि, निर्माण कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है, जिससे राहगीर और वाहन चालक परेशान हैं. सत्संग नगर के हिस्से में सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है. सड़क में गहरे गड्ढों और जलभराव के कारण कई बार वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की ऊंचाई अधिक होने से सड़क किनारे बने घरों में बरसात का पानी भरने का खतरा है. सड़क के निर्माण में सुधार न होने पर ठंड के मौसम में धूल का गुबार भी लोगों के स्वास्थ्य और आवागमन में बाधक बन रहा है. पीड़ित मुहल्लेवासियों ने प्रशासन से निर्माण कार्य की गति बढ़ाने और गड्ढों में मलबा डालकर अस्थायी सुधार करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जाएगा और आवागमन प्रभावित होगा. स्थानीय लोग प्रशासन से उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही निर्माण कार्य को गति दी जाएगी और सड़क का स्थायी समाधान निकाला जाएगा, ताकि ग्रामीण सुरक्षित और सुगम आवागमन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel