गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के सरौतिया गांव में सोमवार की सुबह टोटो पलटने से युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम सुशील कुमार (19 वर्ष) पिता विलास यादव बताया जाता है. घटना सुबह को टोटो पलटने से हुई है. हालांकि जिस समय घटना घटी, वहां काेई नहीं था. मृतक के परिजन भी दूसरी जगह थे. परिजनों को ग्रामीणों द्वारा सूचित किया गया. युवक को सड़क के समीप ही टोटो के पास बेहोश देखा गया, जिसको एंबुलेंस आदि से सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक की मां शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी. गांव के लोग भी काफी संख्या में अस्पताल पहुंच गये थे. पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस द्वारा परिजनों को इस मामले में बयान लिखकर देने को कहा गया है. परिजनों ने भी दिये गये बयान में बताया है कि अत्यधिक चोटिल होने की वजह से मौत हुई है. मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम सोमवार को कराया गया और परिजनों को शव सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच होगी. टोटो किसका था और घटना कैसे हुई, इसका पता लगाया जा रहा है.
स्कूटी सवार ने युवक को ठोका, अस्पताल में हुआ उपचार
वहीं सदर प्रखंड के भारतीकित्ता गांव के समीप एक स्कूटी सवार की चपेट में आने से युवक श्रवण कुमार (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. श्रवण जसमतपूर गांव का है. भारतीकित्ता मोड़ पर एक रंग के दुकान में आया था. वह रंग का मिस्त्री है. इसी क्रम में युवक स्कूटी के चपेट में आ गया. युवक की हालत चोटिल होने के बाद खराब हो गयी. युवक का इलाज कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है