18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपरजोरिया में नकली पेट्रोल निर्माण का पुलिस ने किया भंडाफोड़, अज्ञात पर केस दर्ज

गोड्डा पुलिस ने 18000 लीटर नकली पेट्रोल लदे दो टैंकर को किया था जब्त

गोड्डा. गोड्डा–पाकुड़ मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार देर रात वाहन जांच के दौरान मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने नकली पेट्रोल से लदे दो टैंकर जब्त किया था. वाहन जब्त करने के बाद मुफ्फसिल थाना और देवडांड़ थाने की पुलिस रातभर चालकों और मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी रही, लेकिन अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. हालांकि, पुलिस नकली पेट्रोल के निर्माण स्थल तक पहुंचने में सफल रही. पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गये. शनिवार को मुफ्फसिल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि देवघर जिले में पंजीकृत टैंकर ( JH-15AA-7678) और मैजिक टैंकर (JH-15W-6200) में अवैध ज्वलनशील पदार्थ को बंका गांव से सरकंडा चौक गोड्डा होते हुए बिहार ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सिंहवाहिनी पुल के पास वाहन जांच के दौरान दोनों टैंकरों के चालक पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर भाग गये. जांच में दोनों टैंकरों में भरा पदार्थ नकली पेट्रोल पाया गया. इसके बाद दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया. इस संबंध में मुफ्फसिल थाने में कांड संख्या 189/2025 अज्ञात वाहन मालिक, चालक और अन्य अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक, एसआइ परवेज आंसारी, विकास कुमार गुप्ता, राजेश रंजन, एएसआइ मनोज मंडल, उमेश प्रजापति, सीताराम महतो समेत मुफ्फसिल और देवडांड़ थाने की पुलिस टीम शामिल थी.

देवडांड़ थाना क्षेत्र के पीपरजोरिया गांव में हो रहा था निर्माण

अनुसंधान के क्रम में खुलासा हुआ कि नकली पेट्रोल का निर्माण देवडांड़ थाना क्षेत्र के पीपरजोरिया गांव के टेमो टोला स्थित सुनसान घर में किया जा रहा था. पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में छापेमारी कर वहां से दो-दो हजार लीटर क्षमता की 10 खाली टंकियां, एक सोलर पैनल, एक ड्रम में लगभग 20 लीटर नकली पेट्रोल और एक लकड़ी की चौकी बरामद की गयी. जब्त नकली पेट्रोल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद उसकी वास्तविकता स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस परिवहन विभाग की मदद से वाहन मालिक और चालकों की पहचान में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel